top of page

सीतामढ़ी में कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद डीएचएस कार्यालय सील

  • Writer: sitamarhi news click team
    sitamarhi news click team
  • Jul 5, 2020
  • 2 min read

ree

सीतामढ़ी: जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय के दो कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गये हैं। जिसके बाद कार्यालय को सील कर दिया गया है। कोविड 19 के नोडल अधिकारी डॉ. आरके यादव ने बताया कि संक्रमित मरीज मिलने के बाद कार्यालय को 72 घंटे के लिए सील किया गया है। इस दौरान पूरे कार्यालय को सेनेटाइज किया जाएगा। इसके बाद ही उसे खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीज को आइसोलेट करने के साथ ही उसके संपर्क इतिहास का पता किया जा रहा है। उसके आधार पर आगे की जांच की जाएगी। डॉ. यादव ने बताया कि सरकार ने लॉक डाउन समाप्त कर दिया है। जबकि कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है। उन्होंने लोगों से अपील कोरोना से बचने के लिए मास्क बूत जरूरी है। बाहर निकलने पर हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क पहनकर ही कार्य करें। अन्यथा कोरोना संक्रमण को रोकना कठिन हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बाजार में इसका मजबूती से पालन कराया जायेगा तथा बिना मास्क वाले दुकानदार उनके कर्मचारी तथा किसी भी व्यक्ति जुर्माना वसूल करने का काम शुरू किया जायेगा।

मास्क नहीं पहनने पर की जाएगी सख्त कार्रवाई

सीतामढ़ी। जिला प्रशासन ने वैश्विक कोरोना महामारी से बचाव के लिए शुक्रवार को शहर में रोको टोको अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत विभिन्न रेस्टूरेंट, होटल व दुकानों में छापेमारी की गयी। सार्वजनिक स्थानों व सड़कों पर मास्क का उपयोग नहीं करने वालों की क्लास लगाई और कहा कि मास्क नहीं पहने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। सी.प्र.

किरण चौक पर घंटों की गई बाइक की जांच

एसडीओ व एसडीपीओ के नेतृत्व में किरण चौक पर घंटों बाइक चेकिंग किया गया। जिसमें आवश्वयक कागजात के साथ मास्क की भी जांच की। इससे बाइक चालकों में हड़कंप मच गया। कई बाइक सवार इधर -उधर से भागने का प्रयास कर रहे थे। जिसे पुलिस ने रोक कर मास्क व फूल हैलमेट पहनने का नसीहत दिया। साथ ही भविष्य के लिए चेतावनी दिया। एसडीओ कुमार गौरव ने बताया मास्क विरुद्ध नियमित अभियान जारी रहेगी। अब मास्क नहीं पहनने वालों पर कार्रवाई की जायेगी।

Comentários


Subscribe to Our Newsletter

Thanks for submitting!

  • White Facebook Icon

© 2023 sitamarhinewsclick

bottom of page