सीतामढ़ी: बिहार में मास्क का उपयोग सुनिश्चित किये जाने को लेकर सभी जिलों में सघन जांच की जाएगी। इसको लेकर सभी जिलों के जिलाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने सोमवार को प्रेंस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि राज्य में मास्क पहनना सभी के लिए अनिवार्य किया गया है। वहीं, एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 1139 लोगों को राज्य में पकड़ा गया। इनसे बतौर जुर्माना 56 हजार 950 रुपये की वसूली की गई। आगे अनुपम कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण से उत्पन्न स्थिति को लेकर सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। स्वास्थ्य सुविधाओं का निरंतर विकास किया जा रहा है। वहीं लोगों की संक्रमण से बचाव के लिए कार्य किये जा रहे हैं।
tag-
Comments