top of page
Writer's picturesitamarhi news click team

बिहार बोर्ड आज शाम तक जारी कर सकता है 10वीं का रिजल्‍ट, ऐसे कर पाएंगे चेक

Bihar Board 10th Result ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा. इस साल मैट्रिक परीक्षा में 15 लाख 29 हजार छात्रों ने भाग लिया था.


पटना बिहार : Bihar Board 10th Result 2020 आज जारी हो सकता है. खबर है कि कोरोनावायरस के चलते रिजल्‍ट जारी करने के लिए बोर्ड कोई प्रेस कॉन्‍फ्रेंस नहीं करेगा और सीधे प्रेस रिलीज के जरिए रिजल्‍ट की घोषणा की जाएगी. बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट (Bihar Board Matric Result) बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा जारी किया जाएगा. 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2020) बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा. स्टूडेंट्स इस वेबसाइट से ही अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट (BSEB Result 2020) चेक करने के लिए रोल नंबर और रोल कोड की जरूरत होगी. इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 15 लाख 29 हजार छात्रों ने भाग लिया था. बता दें कि बिहार बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट 24 मार्च को जारी किया था. बिहार बोर्ड ने परीक्षा के मात्र 41 दिनों बाद रिजल्ट जारी कर रिकॉर्ड बनाया था.


1:25 PM: बीएसईबी (BSEB) मैट्र‍िक परीक्षार्थ‍ियों की कॉपियों मूल्‍यांकन का कार्य समाप्‍त हो चुका है.


1:20 PM: लेकिन लॉकडाउन में जैसे ही थोड़ी ढील मिली बिहार बोर्ड ने बाकि बची कॉपियों को फिर से चेक करे की प्रक्रिया शुरू कर दी.


1:15 PM: कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते 10वीं का रिजल्‍ट घोषित करने में देरी हो गई क्‍योंकि तब तक सिर्फ 50 फीसदी ही कॉपियां चेक हो पाईं थीं.


1:10 PM: बिहार बोर्ड ने इस साल भी बहुत ही कम समय में 12वीं नतीजे घोषित किए थे. 24 मार्च को जारी किए गए नजीते परीक्षा समेत महज 41 दिन के भीतर जारी कर दिए थे.


1:05 PM: खबर है कि रिजल्‍ट शाम 4 बजे तक जारी हो सकता है. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है.


1:00 PM: जानकारी के मुताबिक 12वीं बोर्ड की ही तरह इस बार 10वीं बोर्ड का रिजल्‍ट प्रेस कॉन्‍फ्रेंस आयोजित किए बिना ही जारी किया जाएगा.


12:56 PM: बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in खोलने पर एरर आ रहा है.


12:55 PM: स्‍टूडेंट लंबे समय से रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे थे. अब जबकि रिजल्‍ट आने की संभावना प्रबत है तब बिहार बोर्ड की आधिकारिक साइट खुल नहीं रही है.


12:52 PM: इन 3 स्टेप्स से चेक करें रिजल्‍ट

स्टेप 1: बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए 10वीं के रिजल्ट पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अपना रोल नंबर सबमिट कर रिजल्ट चेक करें.


12:51 PM: जानकारी के मुताबिक टॉपर्स की उत्तर पुस्तिकाओं को मंगाकर उन्‍हें दोबारा भी चेक कर लिया गया है.


12:50 PM: बिहार बोर्ड के 10वीं के 15 लाख 29 हजार स्‍टूडेंट का इंतज़ार खत्‍म होने वाला है. कॉपियों की चेकिंग पूरी की जा चुकी है और उम्‍मीद है कि BSEB आज मैट्रिक परीक्षा का रिजल्‍ट जारी कर देगा.

98 views0 comments

Recent Posts

See All

दरभंगा: बाढ़ में डूबा गांव, जुगाड़ तकनीक के सहारे गर्भवती महिला को पहुंचाया अस्पताल

दरअसल असराहा गांव बाढ़ की चपेट में है, जिसके कारण गांव के अंदर आने या बाहर जाने में लोगों काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसी...

Commentaires


bottom of page