top of page
Writer's picturesitamarhi news click team

पिछले 24 घंटे में सामने आए 22,780 नए COVID-19 मामले, देश में कुल 7,42,4544कोरोना मरीज़ हुए

बुधवार यानी 8 जुलाई को देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 22,752 नए केस सामने आए हैं, वहीं 482 लोगों की मौत हुई है. ये नए केस सामने आने के बाद से देश में कोरोनावायरस के कुल 7,42,417 मामले हो गए हैं, वहीं देश में कुल मौत का आंकड़ा 20,642 पर पहुंच गया है.


सीतामढ़ी :

दुनियाभर में सबसे ज्यादा कोरोनावायरस के मामलों में तीसरे नंबर पर चल रहे भारत में इस वायरस से कुल संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती ही जा रही है. बुधवार यानी 8 जुलाई को देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 22,752 नए केस सामने आए हैं, वहीं 482 लोगों की मौत हुई है. ये नए केस सामने आने के बाद से देश में कोरोनावायरस के कुल 7,42,417 मामले हो गए हैं, वहीं देश में कुल मौत का आंकड़ा 20,642 पर पहुंच गया है. अब तक देश में कोविड-19 से ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 4,56,831 हो चुकी है. फिलहाल देश में रिकवरी रेट 61.53% पर चल रहा है. वहीं पॉजिटिविटी रेट 8.66 फीसदी पर है. यानी जितने सैंपलों की टेस्टिंग हो रही है, उसमें से 8.66 फीसदी सैंपल पॉजिटिव आ रहे हैं.


कोरोनावायरस अब तक186देशों में फैल चुका है. July 8, 2020 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल1,17,48,842मामलों की पुष्टि हो चुकी है और5,38,591की मौत हो चुकी है.47,68,920मरीज़ों का उपचार जारी है और64,41,331लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .


भारत में,7,42,417मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें20,642मौत शामिल हैं. July 8, 2020 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या2,64,944है और4,56,831लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.


अगर टेस्टिंग की बात करें तो 7 जुलाई को अब तक सबसे बड़ी संख्या टेस्टिंग की गई है. पिछले 24 घंटों में 2,62.679 सैंपल टेस्टिंग हुई है. देश में वायरस कां संक्रमण फैलने के बाद से 7 जुलाई तक देश में 1,04,73,771 सैंपलों की टेस्टिंग की जा चुकी है. यह थोड़ी राहत की बात है कि संक्रमण के लगातार बढ़ती संख्या के बीच टेस्ट की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में टेस्टिंग लैब्स की संख्या में बढ़ोतरी करने के चलते टेस्ट की संख्या में इजाफा देखने को मिला है. देश में 1115 टेस्टिंग लैब्स बढ़ाने का ही नतीजा है कि अब तक देश में एक करोड़ से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है.

बता दें कि मंगलवार को उसके पिछले 24 घंटों के भीतर देश में 22,252 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए थे, वहीं 467 मरीज़़ों ने जान गंवाई थी.

 
28 views0 comments

Recent Posts

See All

दरभंगा: बाढ़ में डूबा गांव, जुगाड़ तकनीक के सहारे गर्भवती महिला को पहुंचाया अस्पताल

दरअसल असराहा गांव बाढ़ की चपेट में है, जिसके कारण गांव के अंदर आने या बाहर जाने में लोगों काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसी...

Comentarios


bottom of page