सीतामढ़ी : लॉक डाउन में प्रतिबंधित हुए वाहनों और उद्योग कारखानों के कारण प्रकृति अपनी सुंदरता बिखेर रही है। जिसका सबसे बड़ी प्रमाण सीतामढ़ी वासियो के सामने आया है जिनके छतों से अब नेपाल के पहाड़ को आसानी से देखा जा रहा है।
प्रकृति के स्वच्छ वातावरण का पहाड़ के रूप में अलौकिक नजारा सीतामढ़ी वासियो के लिए चर्चा और आश्चर्य का विषय बना हुआ है।
लोग इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर अपने सोशल मीडिया पर डाल रहे है। बतादे की सीतामढ़ी से नेपाल के पहाड़ी इलाके की दूरी करीब 123 किलोमीटर के करीब की है।
सीतामढ़ी से आदित्यानंद आर्य की रिपोर्ट
Comments