top of page
Writer's picturesitamarhi news click team

अवधेश नारायण सिंह कोरोना पॉजिटिव, CM नीतीश ने Covid-19 की जांच के लिए भेजा अपना सैंपल

बिहार विधान परिषद के कार्यवाहक सभापति अवधेश नारायण सिंह (Awdesh Narayan Singh) की कोरोना वायरस (Coronavirus) रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कोविड-19 (Covid-19) की जांच के लिए अपना नमूना भेज दिया है।




पटना

बिहार विधान परिषद(Bihar Legislative Council) के कार्यवाहक सभापतिअवधेश नारायण सिंह(Awdesh Narayan Singh) की कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव (Coronavirus report positive) आने के बाद बाद बिहार के सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया है। इसके बाद बिहार के मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार(Nitish Kumar) ने कोविड-19 की जांच के लिए शनिवार को अपना नमूना भेजा है। नीतीश कुमार ने विधान परिषद के कार्यवाहक सभापति अवधेश नारायण सिंह के साथ एक आधिकारिक कार्यक्रम में मंच साझा किया था, जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार का नमूना जांच के लिए पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) भेजा गया है।


मुख्यमंत्री कार्यालय के 15 कर्मचारियों के नमूने जांच को भेजे

सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री के अलावा मुख्यमंत्री कार्यालय के 15 कर्मचारियों के नमूने भी कोविड-19 जांच के लिए एकत्रित किए गए हैं। सूत्रों ने बताया कि जांच रिपोर्ट रविवार को आने की उम्मीद है। दरअसल विधान परिषद के सभापति ने 1 जुलाई को विधान परिषद में नवनिर्वाचित विधान पार्षदों को शपथ दिलाई थी। इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश ने उनके साथ मंझ साझा किया था।


बिहार विधान परिषद के सभापति को हुआ कोरोना, पढ़ें- पूरा मामला


राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 11,111 हुई

बता दें, बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब तक 11 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। शनिवार को भी राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 6 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 84 हो गई। संक्रमण के 197 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 11,111 हो गई है।

12 views0 comments

Recent Posts

See All

दरभंगा: बाढ़ में डूबा गांव, जुगाड़ तकनीक के सहारे गर्भवती महिला को पहुंचाया अस्पताल

दरअसल असराहा गांव बाढ़ की चपेट में है, जिसके कारण गांव के अंदर आने या बाहर जाने में लोगों काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसी...

Comentarios


bottom of page