top of page

राशन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराने वालों के लिए सरकार की इस महत्वपूर्ण घोषणा को जरूर जानें

  • Writer: sitamarhi news click team
    sitamarhi news click team
  • May 11, 2020
  • 1 min read

ree

राशन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराने वालों के लिए सरकार की इस महत्वपूर्ण घोषणा को जरूर जानें Ad मुजफ्फरपुर, जेएनएन। आधार कार्ड नहीं देने वालों का राशन कार्ड रद करने की कवायद की जाएगी। इसको लेकर प्रशासन की तरफ से रणनीति तैयार की जा रही है। शुक्रवार को समाहरणालय में जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने आपूर्ति विभाग से संबंधित बैठक में अपडेट लेकर कई बिंदुओं पर निर्देश दिए। आधार को राशन कार्ड से टैग करेंगे उन्होंने कहा कि प्रखंड से पंचायत स्तर पर एक-एक कर्मियों की तैनाती की जाए। ये लोगों से आधार कार्ड लेकर उसको उनके राशन कार्ड से टैग करेंगे। जो आधार कार्ड नहीं देते है उन्हें नोटिस भेजा जाए। इसके बाद भी अगर वे आधार कार्ड नहीं देते हैं तो उनका राशन कार्ड रद करने की कार्रवाई की जाए। बैठक में आपूर्ति पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। राशन कार्ड जारी करने की कवायद वंचित परिवारों द्वारा राशन कार्ड का आवेदन दिया गया था। जांच के बाद स्वीकृत आवेदनों के आवेदकों का राशन कार्ड जारी करने की कवायद शुरू करने का डीएम ने आदेश दिया है। बैठक में डीएम ने आपूर्ति विभाग से संबंधित कई अन्य बिंदुओं पर भी निर्देश दिए। इसमें खाद्यान्न वितरण में पूरी पारदर्शिता बरतने को कहा है। उन्होंने कहा कि इसमें किसी तरह की कोताही पर कार्रवाई की जाएगी।  

Comments


Subscribe to Our Newsletter

Thanks for submitting!

  • White Facebook Icon

© 2023 sitamarhinewsclick

bottom of page